प्रश्नकाल यानी वो सवाल जिसका पूछा जाना बेहद जरूरी है। और आज का सवाल है 2019 से ठीक पहले कर्नाटक किसका होने जा रहा है। आज ही कर्नाटक के लिए चुनाव की तारीख, वोटों की गिनती का ऐलान कर दिया गया है। हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार,एमपी या कह लीजिए कि पूरी हिंदी पट्टी में दक्षिण की सियासत को लेकर बहुत दिलचस्पी नहीं रहती थी। लेकिन इस बार दिलचस्पी बहुत बड़ी है। क्योंकि कहा जा रहा है कि जो कर्नाटक जीतेगा वही...2019 में दिल्ली जीतेगा। लेकिन सवाल ये है कि कर्नाटक कौन जीतेगा। कल तक जो बीजेपी कॉन्फिडेंट थी आज उसकी सांसें अटकी हुई है। कल तक जिस कांग्रेस को लूजर मान लिया गया था अब वो फिर से रेस में आ डटी है। लिहाजा पूरी लड़ाई बहुत दिलचस्प हो रखी है। आज तारीखों का ऐलान भी हो गया है। आगे क्या होगा?